अनियमितता के आरोप में पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश।
दरभंगा: डीएम राजीव रौशन ने बेनीपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत राज जरिसो में स्ट्रीट लाइट योजना के क्रियान्वयन में बरती गई अनियमितता पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए संबंधित पंचायत सचिव के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित करने का निर्देश बीपीआरओ को दिया है।
उन्होंने कहा है कि जांच से स्पष्ट हुआ है कि एजेंसी द्वारा दो सालों तक मरम्मत का एकरारनामा किया गया, परन्तु मरम्मत नहीं किये जाने के कारण 90 प्रतिशत लाईट बंद हैं। उन्होंने बंद लाईट की मरम्मत के लिए संबंधित एजेंसी को तीन दिनों में सभी लाइटों को क्रियाशील कराए जाने का निर्देश जारी किया है। साथ ही बीपीआरओ को निर्देश दिया है कि मरम्मत नहीं किए जाने की स्थिति में बंद लाइटों के व्यय को निष्फल मानते हुए उसकी राशि की वसूली के लिए संबंधित एजेंसी, तत्कालीन मुखिया एवं तत्कालीन पंचायत सचिव को नोटिस निर्गत किया जाय। राशि नहीं जमा कराने की स्थिति में तीनों पर नीलाम पत्र वाद दायर किया जाय। डीएम ने योजना के क्रियान्वयन के लिए एजेंसी का चयन कोटेशन अथवा निविदा के माध्यम से नियमानुकूल किया गया है या नहीं, इसकी भी जांच करने का आदेश दिया है। जांचोपरांत अगर योजना के क्रियान्वयन में उल्लंघन किया गया है तो राशि की वसूली के लिए सभी दोषियों को नोटिस निर्गत किया जाय। राशि नहीं जमा करने की स्थिति में दोषियों पर नीलाम पत्र वाद दायर करने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा है कि योजना के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण में स्पष्ट रूप से पंचायत सचिव के स्तर से लापरवाही बरती गई है।
संबंधित पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए उनके विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित कर भेजने का भी निर्देश बीपीआरओ को दिया है।
पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।
दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…