Home Featured पांच किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, बाइक और कार भी जब्त।
March 18, 2023

पांच किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, बाइक और कार भी जब्त।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इसको लेकर नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने शनिवार को विश्वविद्यालय थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात पुलिस ने थानाक्षेत्र के नवटोलिया मुहल्ला में अनिल झा के किराए के मकान में रह रहे मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल एवं सुपौल जिले का मोस्ट वांटेड अपराधी अभिरंजन कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 5 किलो 384 ग्राम गांजा बरामद किया है।

Advertisement

सिटी एसपी ने बताया अभिरंजन कुमार के साथ उनके दो सहकर्मी दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के मंसारा गांव निवासी चंदन कुमार यादव एवं सुपौल जिला के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के नीतीश कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना अभिरंजन कुमार सुपौल जिले के पंचगछिया नदी थाना क्षेत्र के सत्यनारायण यादव का पुत्र है और सुपौल जिले के 10 मोस्ट वांटेड अपराध कर्मियों में शामिल है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से चार मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल एवं एक कार भी जब्त किया गया है। बरामद मोबाइल फोन की जांच तकनीकी सेल से कराई जा रही है और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…