प्राधिकार द्वारा 173 नयी बसों के परमिट की स्वीकृति।
दरभंगा: प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक हुई। इसमें गत 24 दिसम्बर को हुई बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की समीक्षा की गयी। इस पर सचिव सह सदस्य ने कहा कि गत बैठक की कार्यवाही का शत-प्रतिशत अनुपालन करा लिया गया है।
बैठक में नयी बस के लिए परमिट की स्वीकृति तथा संपुष्टि के संबंध में प्रस्ताव रखे गए। प्राधिकार द्वारा 173 नयी बसों के परमिट की स्वीकृति एवं संपुष्टि की गई तथा दो सवारी बसों के परमिट का नवीकरण किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी सरकारी व स्कूल बसों की ऑनलाइन ट्रैकिंग की जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि परमिट प्राप्त कर बस परिचालन नहीं करने वाले दोषी बस स्वामियों के परमिट को रद्द किया जाएगा।
बैठक में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के संयुक्त आयुक्त सह सचिव राजेश कुमार, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के प्रधान लिपिक रतीश कुमार झा एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।
दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…