रेलवे फाटक में खराबी की वजह से काफी देर तक रेलवे ट्रैक के बीच फंसे रहे लोग।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: दरभंगा शहर के लोगों केलिए अभिशाप बन चुके रेलवे गुमटी जाम की एक और मार रविवार को काफी देर तक लोगों को झेलनी पड़ी। दरअसल, लहेरियासराय स्टेशन के निकट अवस्थित चट्टी गुमटी के एक तरफ का पश्चिम वाला फाटक खराब होने की वजह से लोगों की भीड़ काफी देर तक रेलवे ट्रैक के बीच मे फंसी रही। अंततः काफी प्रयास के बाद गुमटी जब खुला तो दोनों तरफ आमने सामने वाहनों की कतार लग चुकी थी। लोगों को गुमटी पार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सबसे बड़ी बात कि इस तरह की समस्या इस गुमटी में पहलीबार नहीं हुई है। हाल के दिनों में कई बार ऐसी समस्या इस गुमटी में आ चुकी है। वाबजूद इसके इस खराबी को स्थायी रूप से सही नहीं किया जा सका है। इससे कहीं न कहीं रेलवे द्वारा लोगो के जानमाल के प्रति लापरवाही झलकती है।
बताते चलें कि केवल विभाग ही नहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता भी इस तरफ लगातार देखने को मिल रही है। दरअसल प्रमंडलीय मुख्यालय के केंद्र लहेरियासराय में स्टेशन के निकट अवस्थित चट्टी गुमटी जाम से त्रस्त दरभंगा शहर में चार चांद लगाता दिखता है। सबसे बड़ी बात कि सांसद सहित सत्ता के कई मठाधीशों का आवास इस गुमटी के पूरब अवस्थित है और मुख्यालय जाने हेतु इसी गुमटी को पार करना होता है। वाबजूद इसके आजतक ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हो सका। तात्कालिक समाधान केलिए आमजनों की मांग पर सांसद गोपालजी ठाकुर द्वारा गत 19 फरवरी को लहेरियासराय स्टेशन के निकट लो कॉस्ट ओवरब्रिज का शिलान्यास किया गया। साथ ही 6 महीने में इसके बनकर तैयार होने का दावा सांसद द्वारा भरी सभा में किया गया। परंतु दुर्भाग्य की बात यह कि शिलान्यास के लगभग डेढ़ महीने बीतने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू भी नहीं हो सका है। सबसे बड़ी बात कि यह रेलवे के द्वारा बनाया जाना है और इसमें राज्यांश जैसी भी कोई तकनीकी समस्या नहीं है। साथ ही सांसद गोपालजी ठाकुर रेलवे बोर्ड के सशक्त स्थायी समिति के सदस्य भी हैं। फिर भी इस छोटे प्रोजेक्ट का कार्य शिलान्यास के डेढ़ महीने बाद भी शुरू नहीं होना कहीं न कहीं विभाग एवं जनप्रतिनिधियों की मंशा पर भी प्रश्नचिन्ह लगाता दिखता है।
पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।
दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…