Home Featured मिथिला का विकास ” संभावनाएं एवं चुनौतियाँ” विषय पर आयोजित परिचर्चा में मंत्री ने लिया भाग।
April 2, 2023

मिथिला का विकास ” संभावनाएं एवं चुनौतियाँ” विषय पर आयोजित परिचर्चा में मंत्री ने लिया भाग।

दरभंगा: बिहार के जल संसाधन व सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा द्वारा निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रविवार को जिले के बहेड़ी प्रखण्ड अन्तर्गत मधुबन ग्राम में वरिष्ठ समाजवादी नेता स्व. रघुनाथ मंडल जी के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दिया गया एवं श्री झा ने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।

इस मौके पर मंत्री श्री झा के साथ बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी भी साथ थे।

Advertisement

इसके बाद मंत्री श्री झा ने दोहट नारायण पंचायत में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की और घर-घर जाकर सूखे एवं गीले कचरे का उठाव करने वाले ठेलों को रवाना किया।

उक्त अवसर पर बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी, पंचायत की मुखिया मनोरमा देवी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

इसके साथ ही मंत्री द्वारा दिल्ली मोड़ अवस्थित एक निजी स्कूल में “मिथिला का विकास : संभावनाएं एवं चुनौतियाँ” विषय पर आयोजित परिचर्चा में भाग लिया गया।

उक्त अवसर पर मंत्री झा द्वारा जिले के सम्मानित बुद्धिजीवियों, गणमान्यजनों एवं स्थानीय लोगों के साथ मिथिला के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी।

परिचर्चा में पूर्व एमएलसी दिलीप चौधरी, एमएलएसएम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. विद्यानाथ झा, लाल मोहन झा तथा मदन कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…