Home Featured हार की डर से वार्ड मेंबर की तरह बिहार का दौरा कर रहे हैं अमित शाह: भोला यादव।
April 2, 2023

हार की डर से वार्ड मेंबर की तरह बिहार का दौरा कर रहे हैं अमित शाह: भोला यादव।

दरभंगा: बिहार की सत्ता से हटने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी सत्ता में अपनी वापसी को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। देश के गृह मंत्री अमित शाह लगातार बिहार के दौरे पर हैं। ऐसे में दरभंगा में आरजेडी के पूर्व विधायक भोला यादव ने अमित शाह पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वह वार्ड मेंबर की तरह बिहार का दौरा कर रहे हैं।

भोला यादव ने कहा कि ये लोग मान चुके हैं कि अब हम लोग लौटने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में जबरदस्ती का दंगा फसाद फैलाया जा रहा है। चाहे वह सासाराम हो, चाहे बिहारशरीफ हो, चाहे गया का बारहचक्की, हर जगह दंगा फैलाने की कोशिश की जा रही है। इससे साफ परिलक्षित होता है कि ये लोग अपनी हार मान ली है। ये लोग मान के चल रहे हैं कि अब यदि दंगा नहीं कराएंगे तो हम लोग लौटने वाले नहीं हैं। इसीलिए यह लोग सभी जगह दंगा कराने की कोशिश करेंगे।

Advertisement

भोला यादव ने मीडिया के माध्यम से लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि ऐसे दंगाई लोगों से सावधानी बरतें। उन्होंने अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपनी परेशानी को छुपाने के लिए अनर्गल बात कर रहे हैं। पहले वे अपनी परेशानी को कम करें। अपनी परेशानी को देखें। क्यों इतना परेशान हैं कि उन्हें बार-बार बिहार आना पड़ रहा है। गृह मंत्री और प्रधानमंत्री की अपना गरिमा होती है। कम से कम उसका ख्याल रखें।

Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…