विदेशी शराब के साथ स्कूटी जब्त।
दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाघ मोड़ के पास से स्कूटी से 224 बोतल कुल 102 लीटर विदेशी शराब के साथ एक स्कूटी को जब्त किया। वहीं, पुलिस को चकमा देकर शराब कारोबारी फरार हो गया। थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि रविवार की सुबह सूचना मिली थी, बाघ मोड़ के पास स्कूटी पर शराब कारोबारी विदेशी शराब लेकर लेकर जा रहा है। शराब कारोबारी बाघ मोड़ पर पहुंचते ही पुलिस को देखकर स्कूटी संख्या बीआर 07 एएफ 7864 सड़क किनारे लगाकर फरार हो गया। पुलिस ने स्कूटी पर लगे विदेशी शराब की बोतलों के साथ जब्त कर थाना ले आई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कूटी के नंबर के आधार पर वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।
दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…