बदमाशों में नहीं रहा पुलिस का खौफ, हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से लाखों की लूट।
दरभंगा: जिले में बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। बदमाशों के जेहन में पुलिस का खौफ शायद खत्म हो गया है। बदमाश खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
ताजा मामला कमतौल थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां बदमशों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है।
गुरुवार की दोपहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर तीन लाख अस्सी हजार रूपये लूट लिए।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सीएसपी संचालक कपिलदेव राय ने बताया कि वह कमतौल भरवारा पथ के किनारे स्थित कुम्हरौली एसबीआई की शाखा से तीन लाख अस्सी हजार रूपये की निकासी कर अपनी बाइक की डिक्की में रखे और अहियारी गोट के लिए चले। तभी कमतौल की तरफ से पीछे से काले रंग की हीरो पैशन प्रो बाइक पर सवार तीन बदमशों ने ओवर टेक करते हुए आए और एक ने उनकी बाइक के हैंडल पर लात मार कर उन्हें गिराना चाहा। किसी तरह उन्होंने खुद को संभालते हुए बाइक को खड़ी कर दी।
श्री राय ने बताया कि बाइक खड़ी कर एक एक युवक उनके पास आकर कानापट्टी में पिस्तौल सटा दिया। वहीं दूसरे ने चाबी निकाल ली और डिक्की खोलकर उसमें रखे तीन लाख अस्सी हजार रूपये निकाल लिए और मोबाइल भी छीन लिया।
उन्होंने बताया कि रुपया लूटने के बाद तीनों कुम्हरौली चौक होते हुए पश्चिम दिशा की तरफ भाग निकले। इसके बाद वे नर्वस हो हल्ला करते हुए घर लौट रहे थे कि इसी बीच चनुआटोल मुहल्ले में पुलिस गश्ती टीम पर नजर पड़ी और उन्हें घटना की जानकारी दी।
वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि अपराधी चाहे जितना भी शातिर हो उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।
दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…