नहर की जमीन पर वर्षो से बसे लोगों के मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर।
दरभंगा: इनदिनों शहर बोर्ड से लेकर कमल मंडप तक नहर के पक्कीकरण का कार्य चल रहा है। इसको लेकर नहर किनारे नहर की जमीन पर वर्षो से बसे लोगों के मकानों को तोड़ कर अतिक्रमण खाली कराया जा रहा है।
इसी क्रम में गुरुवार को बहादुरपुर अंचल के चट्टी चौक से बम्बईया चट्टी के बीच नहर के दक्षिण साइड वर्षों से अतिक्रमण कर बनाए मकानों पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण खाली करवाया। बताया जाता है कि वर्षों से चट्टी चौक के नहर पर करीब डेढ़ दर्जनों से अधिक लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर घर बना रखा था।
डीएम राजीव रौशन के निर्देश पर उक्त मामले की जांच की गई। जांच में पता चला कि करीब वर्षों से स्थानीय लोगों ने जमीन पर कब्जा कर घर बना रखा है। इसके बाद डीएम के निर्देश पर गुरुवार को बहादुरपुर बीडीओ अलख निरंजन, आरओ नीलम कुमार और बहादुरपुर थाने के प्रभारी थानेदार मुकेश मंडल के नेतृत्व में टीम बनायी गयी। टीम उक्त स्थल को अतिक्रमणमुक्त करवाने के लिए चट्टी चौक पर पहुंची। वहां पर करीब एक घंटे तक स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध कर हंगामा किया। इसके बाद जिले से अतिरिक्त पुलिस बल और जेसीबी बुलाकर करीब दो दर्जन मकानों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया।
बता दें कि हाउसिंग बोर्ड से चट्टी चौक होते हुए कमला मंडप तक नहर का पक्कीकरण किया जा रहा है। उक्त कार्य में चट्टी चौक से बंबई चौक तक दक्षिण तरफ कई जगहों पर अतिक्रमण था जो नहर जीर्णोद्धार कार्य में बाधक बना हुआ था। इसे लेकर सीओ ने पूर्व में अतिक्रमण खाली करवाने को लेकर नोटिस दिया था। बहादुरपुर बीडीओ अलख निरंजन ने कहा कि पुलिस बल के साथ अतिक्रमणमुक्त शांतिपूर्ण ढंग से कराया गया है।
पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।
दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…