Home Featured भीषण अगलगी में 22 घर जले, एक बच्ची की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत।
April 17, 2023

भीषण अगलगी में 22 घर जले, एक बच्ची की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान के मधुबन गांव में सोमवार को अगलगी में 22 घर जल गए एवं नरमा की मल्लाह टोली में 3 साल की बच्ची की जलकर तड़प-तड़प कर मौत हो गई। नरमा गांव के मल्लाह टोली में दोपहर में बिजली के शाॅर्ट-सर्किट से लगी आग से पछिया हवा के कारण 14 घर जलकर राख हाे गए। जिसमें एक 3 वर्षीया बच्ची की भी जलने से मौत हो गई। आग की भयावह लपटें देख चारों ओर के गांव के हजारों लाेग वहां पहुंचकर पंपिंग सेट चलाकर एवं चापाकल की मदद से आग पर काबू पाया, नहीं तो सैकड़ों की संख्या में घर जलकर खाक हो सकती थी। अगलगी की सूचना अग्निशमन वाहन बहेरा को दी गई, तो वहां से पहले एक छोटा वाहन पहुंचा, फिर कुछ देर बाद दो बड़े वाहन भी पहुंचे, लेकिन तब तक आग बुझाई जा चुकी थी। वहीं, अलीनगर थाना की पुलिस एवं अंचल प्रशासन के कर्मियों ने भी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। आग से गंगा मुखिया, गोपाल मुखिया, कृपाल मुखिया, संतोष मुखिया, संजय मुखिया, रामदेव मुखिया, रामू मुखिया, हरि मुखिया, सिकंदर मुखिया, भरत मुखिया, पवन मुखिया, सुरेंद्र मुखिया, जीतन मुखिया का घर जलकर बर्बाद हो गया।

Advertisement

कृपाल मुखिया की 3 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी की जलकर घर में ही मौत हो गई। उसका शरीर एेसे जल गया था कि उसकाे पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था। कृपाल मुखिया की तीन लड़की एवं दो लड़का है, जिनमें यह चौथे बच्ची थी। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. विमलेश प्रकाश ने घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्ची जलकर मर चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी सीओ अजय राठौर ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं सभी पीड़ित परिवारों को अंचल कार्यालय पर बुलाकर आपदा मद से सहायता राशि देने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजने को कहा है।

Share

Check Also

मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।

दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…