तीन साल के बच्चे की संदिग्ध मौत, पिता पर हत्या का आरोप।
दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर एक तीन वर्षीय के बच्चे की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई।
मृतक की पहचान आशी के शेख टोला गांव के रहने वाले इजाहुल शेख के तीन वर्षीय पुत्र अब्बू बकर के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की दादी की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग घर की तरफ दौड़े। बकर की लाश देखकर देखकर दंग रह गए। बच्चे की दादी का आरोप है कि पिता ने ही बेटे को मारा है।
वहीं आक्रोशित लोगों ने इजहुल शेख को बंधक बना लिया और पुलिस को जानकारी दी। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए बच्चे की दादी गुलेशना ने कहा कि उनका बेटा ही बच्चे को लेकर गया और मार कर ले आया।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।
दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…