Home Featured सांसद ने किया सड़क का शिलान्यास।
April 18, 2023

सांसद ने किया सड़क का शिलान्यास।

दरभंगा: सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने मंगलवार को तारडीह प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज थ्री के तहत महिया चौक (आरसीडी पथ) से कटहारा देवना वन मुसहरी होते हुए कमला बलान पश्चिमी तटबंध तक की सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि 494.628 लाख की लागत से लगभग 5.200 किमी लंबी सड़क का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कटहारा हेलीपैड, रजोखर ग्राम में जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने लोगों को मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री के मन की बात को सभी बूथों पर सुनने का आग्रह किया। इसके लिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की। सांसद ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से अलीनगर विस क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।

Advertisement

इस सड़क को बनाए जाने की मांग वर्षों से की जा रही थी, जो मोदी सरकार के कार्यकाल में पूरा हो रहा है। इस दौरान सांसद के साथ मंडल अध्यक्ष कन्हैया चौधरी, ज्योतिकृष्ण झा लवली, उमेश चौधरी, विस क्षेत्र प्रभारी माधव कुमार चौधरी, मुनीन्द्र यादव, विनय कुमार पासवान, सियाराम ठाकुर, सुरेश सिंह, कन्हैया चौधरी मुखिया, हरि पासवान, लालकांत झा, माधव आजाद, सुलेखा झा, मनोज यादव, संतोष पासवान आदि थे।

Share

Check Also

मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।

दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…