निगरानी की टीन ने फिर दरभंगा से दबोचे दो घूसखोर।
दरभंगा: यदि आपने ईमानदारी से कार्य किया है और भुगतान केलिए रिश्वत की मांग की जा रही है तो चिंता न करें। निगरानी विभाग को सूचित करें और रिश्वतखोरों को पकड़वाएं।
इसी का ताजा उदाहरण गुरुवार को दरभंगा में सामने आया है। लहेरियासराय के करमगंज अवस्थित शिक्षा भवन परिसर से बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजीव कुमार और असिस्टेंट इंजीनियर अनिल कुमार जायसवाल को एक एक लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निगरानी विभाग के डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने बताया कि परिवादी राजेश कुमार द्वारा कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में भवन एवं छात्रावास मरम्मती का कार्य करवाया गया था। उसी के भुगतान को लेकर उनसे दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी।
राजेश कुमार की सूचना पर जांच कर मामला को सत्य पाया गया और निगरानी विभाग द्वारा 19 अप्रैल 2023 को कांड संख्या 18/23 दर्ज किया गया। इसके बाद गुरुवार को 11 सदस्यीय टीम ने दरभंगा पहुंच कर दोनों को एक एक लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।
दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…