Home Featured होटल के कमरे में मिली अधिवक्ता की लाश, पुलिस ने शुरू की छानबीन। 
April 20, 2023

होटल के कमरे में मिली अधिवक्ता की लाश, पुलिस ने शुरू की छानबीन। 

देखिए वीडियो भी ‌।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भीआईपी रोड अवस्थित होटल हॉलिडे इन के कमरे से एक लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अमित कुमार स्वयं दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। मौके पर मृतक के परिजन भी पहुंचे हुए थे। मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिलने की बात भी सामने आ रही है।

Advertisement

मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के रहने वाले श्याम झा के पुत्र मंजय कुमार झा के रूप में हुई है। वह पेशे से अधिवक्ता थे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि मंजय कोर्ट के कार्य से दरभंगा आये थे। उन्होंने 18 अप्रैल से होटल में ठहरे थे। गुरुवार को जब देर तक वह नहीं जगे तो शक होने पर पुलिस को सूचना दी गयी। इसके बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कमरे को खोला गया तो बेड पर मंजय की लाश पड़ी थी। कमरे में कुछ विषैले पदार्थ के रैपर भी मिले हैं। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है। परंतु पोस्टमार्टम की रिपोर्ट एवं पुलिस जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

Share

Check Also

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।

दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…