Home Featured व्यवसायी पर जानलेवा हमला, आठ लोगों के विरुद्ध थाना में दिया आवेदन।
April 21, 2023

व्यवसायी पर जानलेवा हमला, आठ लोगों के विरुद्ध थाना में दिया आवेदन।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव में रेडिमेड सह वस्त्रालय के दुकानदार मो. खुशनवाज अहमद पर दुकान के अंदर ही कुछ स्थानीय लोगों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद उसने घनश्यामपुर थाने में आवेदन जमा कर आठ लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला कर जख्मी करने एवं छिनतई करने का आरोप लगाते हुए सख्त कानूनी कारवाई करने की गुहार लगायी है। आवेदन के अनुसार शरुरूल इस्लाम, मिन्नतउल्ला, मो. कलीम, मजहरुल इस्लाम, अजहरूल इस्लाम, नुसरत आरा, अकीमुल इस्लाम और जुलेखा खातून ने लाठी-डंडे, मुक्का और तलवार आदि से वार कर जान से मारने की प्रयास किया। बीच-बचाव करने पहुंची उसकी दो बहनों के साथ भी मारपीट की गयी। बाद में कुछ ग्रामीणों के हस्तक्षेप से उसे बचाया जा सका। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Share

Check Also

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।

दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…