मुखिया सहित चार लोगों पर मारपीट का आरोप, एफआईआर दर्ज।
दरभंगा: रामभद्रपुर पंचायत के मुखिया सहित चार लोगों पर महिला के साथ मारपीट एवं छेड़छाड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
रामभद्रपुर गांव निवासी स्व फेलेश्वर झा की पत्नी ममता देवी ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि उनकी निजी जमीन में लगे पेड़ को राजीव झा, राजेश झा, ग्राम पंचायत के मुखिया चंद्र शेखर झा उर्फ कन्हैया झा ने अकबरपुर निवासी मो नौशाद से बेच दिया। पेड़ काटने के विरोध करने गाछी गई थी ताे उक्त लाेगाें ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। मुखिया चंद शेखर झा ने छेड़खानी की। वहीं मुखिया चंद्रशेखर झा उर्फ कन्हाई ने कहा है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। ओपी प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने कहा कि अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।
दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…