Home Featured मुखिया सहित चार लोगों पर मारपीट का आरोप, एफआईआर दर्ज।
April 21, 2023

मुखिया सहित चार लोगों पर मारपीट का आरोप, एफआईआर दर्ज।

दरभंगा: रामभद्रपुर पंचायत के मुखिया सहित चार लोगों पर महिला के साथ मारपीट एवं छेड़छाड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

Advertisement

रामभद्रपुर गांव निवासी स्व फेलेश्वर झा की पत्नी ममता देवी ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि उनकी निजी जमीन में लगे पेड़ को राजीव झा, राजेश झा, ग्राम पंचायत के मुखिया चंद्र शेखर झा उर्फ कन्हैया झा ने अकबरपुर निवासी मो नौशाद से बेच दिया। पेड़ काटने के विरोध करने गाछी गई थी ताे उक्त लाेगाें ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। मुखिया चंद शेखर झा ने छेड़खानी की। वहीं मुखिया चंद्रशेखर झा उर्फ कन्हाई ने कहा है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। ओपी प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने कहा कि अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

Share

Check Also

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।

दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…