Home Featured सुपौल के पुराना चौक पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात।
April 21, 2023

सुपौल के पुराना चौक पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात।

दरभंगा: सुपौल बाजार में तोरण द्वार को लेकर गुरुवार की शाम हुई झड़प को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। चप्पे-चप्पे पर पर्याप्त सशस्त्रत्त् बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति बीती रात से ही कर दी गयी है।

Advertisement

अमन पसंद लोगों में विश्वास उत्पन्न करने व उपद्रवी तत्वों में पुलिस का खौफ बनाये रखने को लेकर एसडीएम व एसडीपीओ ने दल-बल के साथ बाजार का भ्रमण कर यह संदेश दिया कि पुलिस किसी भी हालात में विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न नहीं होने देगी। सुपौल बाजार की शेखपुरा मस्जिद के सामने गौड़ाबौराम सीओ राम कुमार सिंह, पुराना थाना चौक पर आरओ शमन प्रकाश, अबुल हयात के घर के सामने सीओ विमल कुमार कर्ण एवं तीनबट्टी पर बीडीओ गौड़ाबौराम को सशस्त्रत्त् बल के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है। स्थिति पर पैनी नजर रखने के लिए प्रखंड मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इसमें बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा व अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार को 24 घंटा स्थिति पर नजर बनाये रखने की जिम्मेवारी दी गई है। क्षेत्र सहित सुपौल बाजार में भ्रमण गश्ती दल को 24 घंटा सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है।

Share

Check Also

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।

दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…