सांसद ने कथावाचक अनिरुधाचार्य को पाग, चादर एवं मखान के माला से किया सम्मानित।
दरभंगा: शनिवार को सांसद गोपाल जी ठाकुर ने जिले के विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया।
इस दौरान सांसद ने अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के जयदेव पट्टी गांव में सीताराम महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर एवं मिल्की गांव में चल रहे अखंड राम नाम नवाह महायज्ञ में शामिल हुए।
तारडीह प्रखंड क्षेत्र के ठेंगहा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कथा वाचिका देवी को एवं कुशेश्वरस्थान के महिसौत गांव में कथावाचक अनिरुधाचार्य का आशीर्वाद प्राप्त कर उन्हें पाग़, चादर एवं मखान के माला से सम्मानित किया।
वहीं घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र के लालापट्ट्टी गांव में आयोजित अष्टयाम संकीर्तन में भाग लिया।
वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाएं को पूर्ण करता है। यह कल्पवृक्ष के समान है। उन्होंने कहा कि लोगों को हमेशा अच्छा कर्म करते रहना चाहिए और फल की चिंता छोड़ कर लोगों को कर्म पर ध्यान देना चाहिए।
श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास हो रहा है एवं भारत पुनः सांस्कृतिक और धार्मिक वैभव को प्राप्त कर रहा है।
इस दौरान सांसद ने वहां उपस्थित लोगों से आगामी 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी के सौ वें मन की बात कार्यक्रम को सुनने की अपील की।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।
दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…