दरभंगा में दो जगहों पर फिर पड़ा एनआईए का छापा।
दरभंगा: मंगलवार की सुबह दरभंगा में एकबार फिर एनआईए की धमक पड़ी है। एनआईए की टीम ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े मामले में दरभंगा शहर के उर्दू बाजार स्थित दंत चिकित्सक डॉ. सारिक रजा और सिंहवारा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी महबूब के यहां पर एनआईए ने छापेमारी की है।
हालांकि इस संबंध में कोई विस्तृत या अधिकारिक जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। परंतु बताया जा रहा है कि पूरे देश मे 17 जगहों पर एनआईए की छापेमारी चल रही है। इसी क्रम में बिहार में भी मोतिहारी और दरभंगा में कारवाई की गयी है।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।
दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…