फातमी की ओर से आयोजित ईद मिलन में जुटे महागठबंधन के दिग्गज।
दरभंगा: मंगलवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी एवं पूर्व विधायक डॉ. फराज फातमी की ओर से खाजासराय अवस्थित अपने आवासीय कार्यालय परिसर में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जिले के कई दिग्गज शामिल हुए। जदयू के साथ साथ प्रमुख रूप से राजद के कई जाने माने चेहरे भी इस दौरान उपस्थित दिखे।
इस मौके पर सभी ने एक-दूसरे का हालचाल पूछा और कई तरह की बातें की। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व विधायक भोला यादव, पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद, पूर्व मेयर ओमप्रकाश खेड़िया, जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल, राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव, महानगर अध्यक्ष रामा शंकर साहनी, जदयू प्रदेश सचिव सुनील भारती सहनी, डॉ. अंजीत चौधरी, राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव, मदन प्रसाद राय, मुमताज आलम, रामलखन पासवान, राशिद जमाल, शत्रुघ्न प्रसाद यादव नारद, विक्रांत पंजियार, संतोष कुमार सिंह, श्याम किशोर प्रधान, हीरा दास, टिंकू झा, रामबाबू चौपाल, पवन कुमार सिंह, अमरेश यादव, कमलेश मंडल, गुलाम हुसैन चीना, जावेद इकबाल, सफदर इमाम साहब, मो. परवेज, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो. चांद, विद्यानंद राम, अजय कुमार यादव, दिनेश राम, हरी लाल यादव, बैजू यादव, जय किशोर यादव, अब्दुल मन्नान अंसारी, डॉ. मुकेश प्रसाद निराला, रघुजीत पासवान आदि थे।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।
दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…