Home Featured पंचायत उपचुनाव के लिए अधिसूचना हुआ जारी, कुल 141 पदों के लिए होंगे चुनाव।
April 26, 2023

पंचायत उपचुनाव के लिए अधिसूचना हुआ जारी, कुल 141 पदों के लिए होंगे चुनाव।

दरभंगा: राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा सभी जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) को पत्र निर्गत करते हुए कहा कि पंचायत उप निर्वाचन संपन्न कराए जाने के निमित्त सभी आवश्यक तैयारी करने के संबंध में सूचित किया गया था, कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद किसी भी समय पंचायत उप निर्वाचन संपन्न कराए जाने की घोषणा हो सकती है।

उक्त के क्रम में सूचित करना है कि पंचायत उप निर्वाचन संपन्न कराए जाने हेतु पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार द्वारा औपचारिक रूप से अधिसूचना निर्गत कर दी गई है।

Advertisement

उन्होंने पत्र में कहा कि 02 मई को प्रपत्र – 5 में सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही 03 मई से 09 मई 2023 तक पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक नामांकन प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गई है।

वहीं 10 मई से 12 मई 2023 तक पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा की जाएगी।

पत्र में कहा गया कि 15 मई 2023 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके साथ ही 15 मई 2023 को ही अपराह्न 04:00 बजे के बाद अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा।

पत्र में कहा गया कि 25 मई 2023 को पूर्वाह्न 07:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक मतदान निर्धारित की गई है। वहीं मतगणना 27 मई 2023 को प्रातः 8:00 से निर्धारित की गई है।

उन्होंने कहा कि संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतगणना संबंधित प्रखण्ड मुख्यालय में संपन्न कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पंचायत उप निर्वाचन हेतु निर्गत अधिसूचना 26 अप्रैल 2023 से रिक्त वाले संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निरूपित आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है, जो मतगणना के पश्चात विधिवत रूप से परिणाम घोषणा होने तक लागू रहेगा।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिला में ग्राम पंचायत मुखिया के एक रिक्त पद पर पंचायत उप निर्वाचन कराया जाना है। वहीं ग्राम कचहरी सरपंच के एक पद पर, ग्राम पंचायत सदस्य के उन्नीस पद पर एवं ग्राम कचहरी पंच के 120 रिक्त पद कुल 141 पदों पर उप निर्वाचन करवाया जाएगा।

Share

Check Also

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।

दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…