Home Featured शराबबंदी में बंद लाखों गरीबों की रिहाई क्यों नहीं :लक्ष्मी पासवान।
April 26, 2023

शराबबंदी में बंद लाखों गरीबों की रिहाई क्यों नहीं :लक्ष्मी पासवान।

दरभंगा: डीएम हत्याकांड में सजा काट रहे आनंद मोहन को जेल से रिहाई पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के नेता लक्ष्मी पासवान ने करा एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि कानून में संशोधन करके बिहार सरकार ने अनुसूचित जाति के डीएम के हत्यारा समेत अन्य 27 लोगों को भी रिहा किया है। जो अन्यायपूर्ण है। ऐसे में अनुसूचित जाति के लोगों का वर्तमान बिहार सरकार से भरोसा उठ गया है।

Advertisement

श्री पासवान ने आगे कहा कि बिहार में जंगलराज चल रहा है जहां प्रशासन से लेकर सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक है।वोट बैंक के खातिर सरकार ने यह कदम उठाया है।उन्होंने बिहार सरकार से मांग किया है कि जब कानून में संशोधन करके अपराधियों को रिहा किया जा सकता है तो शराबबंदी कानून के तहत बिहार के विभिन्न जेलों में बंद लाखों गरीबों को भी रिहा करें।उन्होंने आगे कहा कि सरकार वोट बैंक के लिए जब दुर्दांत अपराधी को रिहा कर सकती है तो क्यों नहीं शराबबंदी कानून में संशोधन करके लाखों गरीबों को रिहा करें। श्री पासवान ने आगे कहा कि बिहार सरकार के इस कृत्य से न्याय पसंद गरीब व अनुसूचित जाति के लोगों में काफी आक्रोश है।जनता आने वाले चुनाव में अपना शक्ति दिखायेगा। उन्होंने कहा कि आम जनता का मांग है कि अविलंब लाखो गरीबों को जेल से रिहाई करके उन्हें बेहतर जीवन जीने का मौका दें। सरकार गरीबों को रोजगार दें ताकि वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। शराबबंदी कानून सिर्फ ढकोसला मात्र रह गई है। इसमें शराब माफिया और प्रशासन मालामाल हो रहे हैं। रोजी रोटी एवं परिवार का भरण पोषण करने वाले गरीबों को जबरन जेल में बंद किया जा रहा है। उन्होंने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शराब बंदी कानून को संशोधन करके बिहार के विभिन्न जेलों में बंद लाखों गरीबों को नहीं रिहा किया जाता है तो आने वाले दिन में उनकी पार्टी पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगी।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…