Home Featured अज्ञात बोलेरो की टक्कर से साईकिल सवार अधेड़ की मौत।
April 26, 2023

अज्ञात बोलेरो की टक्कर से साईकिल सवार अधेड़ की मौत।

दरभंगा: दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच 27 पर सिमरी थाना क्षेत्र के कुंवरपट्टी के निकट बुधवार को अज्ञात बोलेरो की टक्कर से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान कमरौली निवासी 55 वर्षीय जयलाल सहनी के रूप में की गई है। बताया गया है कि वह साइकिल से हाईवे पार कर रहा था कि यह घटना हो गई। टक्कर मारने के बाद मुजफ्फरपुर की ओर से बेलगाम आ रही बोलेरो दरभंगा की ओर भागने में सफल रही। टक्कर से साइकिल सवार बीच सड़क पर बहुत दूर जाकर गिरा। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

Advertisement

घटना के बाद बड़ी संख्या में राहगीर मौके पर जमा हो गए। अफरातफरी के कारण लगभग आधे घंटे तक जाम की स्थिति के कारण आवागमन प्रभावित रहा। मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। पुलिस ने लोगों को समझाकर आवागमन को बहाल किया। परिजनों ने बताया कि वह कुमरपट्टी गांव से कुछ काम कर अपने घर साइकिल से लौट रहा था। हाईवे पार करने के दौरान वह जैसे ही सड़क पर पहुंचा की तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी।

Share

Check Also

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।

दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…