बकरी चराने के क्रम में महिला की ट्रेन से कटकर मौत।
दरभंगा: बकरी चराने के क्रम में ट्रेन की पटरी क्रॉस करते वक्त दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर हायाघाट के समीप ट्रेन की चपेट में आई एक महिला की ट्रेन में कटकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक महिला रुक्मिणी देवी अपनी 8 बकरियों को लेकर हायाघाट के समीप ट्रेन की पटरी क्रॉस कर रही थी, इसी बीच दरभंगा समस्तीपुर रेलखंड पर आ रही गंगासागर एक्सप्रेस की चपेट में आ गई और उसकी मौत मौके पर ही हो गई। स्थानीय लोगों ने महिला के घर वालों को जानकारी दी जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतका चंदनपट्टी पंचायत के वीरेन पट्टी की रहने वाली है जिसके पति और एक बेटा राजमिस्त्री का काम करते हैं। महिला पशुपालन कर घर का गुजारा करती है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…