Home Featured विभिन्न मांगों को लेकर पारा मेडिकल के छात्रों ने निकाला आक्रोश मार्च।
April 27, 2023

विभिन्न मांगों को लेकर पारा मेडिकल के छात्रों ने निकाला आक्रोश मार्च।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: बिहार पारा मेडिकल काउंसिल का गठन करने, लंबित परीक्षाफल प्रकाशित करने, परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति करने, इंटर्नशिप की राशि शीघ्र मुहैया कराने तथा पारा मेडिकल छात्रों का सत्र नियमित करने समेत अन्य मांगो को लेकर राज्य भर के पारा मेडिकल छात्रों ने डीएमसीएच परिसर से गुरुवार को आक्रोश मार्च निकाला।

Advertisement

आक्रोश मार्च निकालकर छात्रों ने अधीक्षक एवं प्रिंसिपल कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया तथा मांगों से सम्बंधित ज्ञापन भी सौंपा। छात्रों ने कहा कि यदि दस मई तक मांगे पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करके सूबे के समस्त मेडिकल कॉलेज के ओपीडी को बंद करा दिया जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एवं शिक्षा मंत्री के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की।

Share

Check Also

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।

दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…