Home Featured बोलेरो और ऑटो की टक्कर में दो लोगों की मौत, दर्जन भर लोग घायल।
May 4, 2023

बोलेरो और ऑटो की टक्कर में दो लोगों की मौत, दर्जन भर लोग घायल।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल चौक के निकट से गुरुवार की अहले सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।

यहां बोलेरो और ऑटो के आमने सामने की टक्कर दो के घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि लगभग दर्जन भर लोग घायल बताए जा रहे हैं।

मृतक की पहचान विष्णु सहनी एवं दसरथ सहनी के रूप में हुई है।

Advertisement

स्थानीय लोगों द्वारा सभी को डीएमसीएच पहुंचाया गया। जहां, कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समस्तीपुर से दरभंगा की ओर सवारियों से लदा ऑटो आ रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो के साथ आमने- सामने की टक्कर हो गई। लोगों ने बताया कि देखते ही देखते घटना स्थल पर चीख पुकार मच गया। जबकि घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई।

दुर्घटना में घायल हुए मुकेश सहनी ने बताया कि वे समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पुरषोत्तमपुर गांव से मजदूरी करने के लिए दरभंगा के तार सराय जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना घटी है।

Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…