Home Featured नगर निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना हुई जारी, आगामी 9 जून को होगा मतदान।
May 4, 2023

नगर निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना हुई जारी, आगामी 9 जून को होगा मतदान।

दरभंगा: राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा सभी जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) को पत्र निर्गत करते हुए कहा कि नगरपालिका आम निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने के निमित्त सभी आवश्यक तैयारी करने के संबंध में निर्देशित करते हुए सूचित किया गया था कि मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन के बाद किसी भी समय निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने की घोषणा हो सकती है।

उक्त के क्रम में सूचित करना है कि नगरपालिका, जो नवगठन, उत्क्रमण, सीमा विस्तार के कारण अधिसूचित है, का आम निर्वाचन संपन्न कराने हेतु 04 मई 2023 को नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार द्वारा औपचारिक रूप से अधिसूचना निर्गत कर दी गई है।

Advertisement

उन्होंने पत्र में कहा कि 09 मई को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र -11 में सूचना का प्रकाशन किया जाएगा।
इसके साथ ही 09 मई से 17 मई 2023 तक पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक नामांकन प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गई है। वहीं 18 मई से 20 मई 2023 तक नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा की जाएगी।
पत्र में कहा गया कि 21 मई से 23 मई 2023 तक अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके साथ ही 24 मई 2023 को अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा।

पत्र में कहा गया कि 09 जून 2023 को पूर्वाह्न 07:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक मतदान निर्धारित की गई है। वहीं मतगणना 11 जून 2023 को प्रातः 8:00 से निर्धारित की गई है।

उन्होंने कहा कि नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 की भाँति संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतगणना जिला मुख्यालय में संपन्न कराया जाएगा।

पत्र में कहा गया कि नगरपालिका आम निर्वाचन संपन्न कराने हेतु राज्य सरकार से अधिसूचना निर्गत होते ही संबंधित नगरपालिका क्षेत्र में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निरूपित आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है, जो मतगणना के पश्चात विधिवत रूप से परिणाम घोषणा होने तक लागू रहेगा।

उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिला में नगर परिषद, जाले तथा नगर पंचायत, घनश्यामपुर, बिरौल एवं कमतौल अहियारी में 09 जून को मतदान एवं 11 जून को मतगणना कराया जाएगा।

Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…