पूर्व तैयारी के अभाव में बीपीएससी की परीक्षा के दौरान ध्वस्त हुई शहर की ट्रैफिक व्यवस्था।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: पूर्वानुमान का अभाव कहें या प्रशासनिक लापरवाही, कारण जो भी हो, परंतु गुरुवार को बीपीएससी की परीक्षा के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतरी दिखी। शहर के मुख्य सड़क जाम होने के कारण निजी वाहनों एवं बाइक।सवारों ब्रांच रोड का सहारा लेना शुरू किया। फलस्वरूप ब्रांच रोड भी सारे जाम हो गए। हालांकि शुक्रवार को होने वाली परीक्षा के दौरान शहरी क्षेत्रों के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। इससे स्कूल बस एवं वाहन सड़क पर नहीं निकलेंगे, जिससे शुक्रवार को स्थिति बेहतर होने की उम्मीद दरभंगा के ट्रैफिक डीएसपी राजकिशोर कुमार ने जतायी है।
बताते चलें कि दरभंगा-लहेरियासराय दोनों सड़कों के अलावा शहर की अन्य सड़कें भी ट्रैफिक जाम से दिनभर कराहती रही। कई लोगों के महत्वपूर्ण काम छूट गए।शहर के लोग लोग सुबह से शाम तक जाम की समस्या से जूझते रहे। परीक्षा देने के लिए दूसरे राज्यों से लेकर आसपास के जिलों से भी परीक्षार्थी दरभंगा पहुंचे थे। इस वजह से शहर में ट्रैफिक का दबाव अचानक काफी बढ़ गया। पुलिस कर्मियों की लाख कोशिशों के बाद भी लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल सकी। जो वाहन समस्तीपुर की ओर से आ रहे थे उन्हें सैदनगर में ही जाम का सामना करना पड़ता था। सैदनगर से लेकर लोहिया चौक होते हुए दारूभट्ठी चौक तक लगातार पूरे दिन लगातार जाम लगता रहा। उसके आगे जिला स्कूल से लेकर रहमगंज नाका पांच तक की स्थिति भी लगभग यही थी। वीआईपी सड़क की बात करें तो लहेरियासराय टावर से लेकर कॉमर्शियल चौक तक भीषण जाम लगा हुआ था। वहीं, टावर से बेंता चौक तक पूरी सड़क घंटों जाम रही। दोनार चौक से आगे फिर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। उधर, कादिराबाद से लेकर हसन चौक तथा मिर्जापुर तक भी भीषण जाम लगा रहा।
जाम के दौरान कई जगहों पर स्कूली बच्चों को पैदल घर लौटते देखा गया। कई जगहों पर पुलिस के वाहन भी देर तक जाम में फंसे रहे। वहीं, कई मरीजों को भी अस्पताल तक पहुंचने में भारी मुसीबत झेलनी पड़ी।
दरअसल, दो पाली में सम्पन्न परीक्षा के गैप टाइमिंग के बीच ही शहर के सारे निजी स्कूलों की भी छुट्टी हुई। पहले कराह रहे सड़कों पर छुट्टी होते ही निकले स्कूल बस एवं वाहनों ने इसे और विकराल बना दिया था। स्कूली बच्चे भी घंटो जाम में बिलबिलाते रहे।
वहीं ट्रैफिक डीएसपी राजकिशोर कुमार ने बताया कि परीक्षा के कारण करीब 90 हजार से ज्यादा लोग एक साथ शहर में आ गए, जिससे ट्रैफिक पर दवाब अचानक बढ़ गया। इसको लेकर पूर्व से तैयारी की गयी थी, परंतु अत्याधिक वाहनों के कारण समस्या बढ़ गयी।
उन्होंने शुक्रवार को आने वाले परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों से भी अपील की है कि वे वाहन लेकर केंद्र तक पहुंचने का प्रयास न करें। वाहनों को केंद्र के आसपास निर्धारित जगहों पर पार्क कर पैदल ही एग्जाम सेंटर तक जाएं। इससे उन्हें भी एग्जाम सेंटर तक जाने में सहूलियत मिलेगी।
मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।
दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…