50 लाख की शराब को ट्रक के साथ पुलिस ने किया जब्त।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: शराबबंदी के वाबजूद बिहार में शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है। आये दिन कहीं न कहीं शराब की खेप पकड़े जाने की खबर सामने आती रहती है। इसी क्रम में बुधवार की रात जिले के सदर थाना की पुलिस को लगभग 50 लाख मूल्य की शराब लदी ट्रक को जब्त करने में बड़ी सफलता मिली है।
सदर थाने की पुलिस ने बुधवार की रात एनएच 57 पर बिजली गांव के पास एक पेट्रोल पंप के पास से शराब की बड़ी खेप पकड़ी। शराब पेट्रोल पंप के पास खड़े यूपी नंबर के ट्रक पर थी। ट्रक से पुलिस ने कुल 542 कार्टन विदेशी शराब जब्त की। जब्त की गई शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 50 लाख रुपये बतायी जा रही है।
बताया जाता है कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने पेट्रोल पं के पास लवारिस स्थिति में खड़े ट्रक की तलाशी ली। तिरपाल से ढंके ट्रक में ऊपर से 30 बोरा धान की भूसी रखी हुई थी। भूसे के नीचे शराब से भरे हुए कार्टन थे। काफी इंतजार के बाद भी ट्रक के पास कोई नहीं आया। अंतत: पुलिस शराब लदे ट्रक को जब्त कर थाना ले आई।
गुरुवार को इस संबंध सिटी एसपी सागर कुमार झा ने बताया कि इस मामले में आगे की कारवाई की जा रही है। पेट्रोल पंप एवं अगल बगल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।
दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…