Home Featured 50 लाख की शराब को ट्रक के साथ पुलिस ने किया जब्त।
August 24, 2023

50 लाख की शराब को ट्रक के साथ पुलिस ने किया जब्त।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: शराबबंदी के वाबजूद बिहार में शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है। आये दिन कहीं न कहीं शराब की खेप पकड़े जाने की खबर सामने आती रहती है। इसी क्रम में बुधवार की रात जिले के सदर थाना की पुलिस को लगभग 50 लाख मूल्य की शराब लदी ट्रक को जब्त करने में बड़ी सफलता मिली है।

Advertisement

सदर थाने की पुलिस ने बुधवार की रात एनएच 57 पर बिजली गांव के पास एक पेट्रोल पंप के पास से शराब की बड़ी खेप पकड़ी। शराब पेट्रोल पंप के पास खड़े यूपी नंबर के ट्रक पर थी। ट्रक से पुलिस ने कुल 542 कार्टन विदेशी शराब जब्त की। जब्त की गई शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 50 लाख रुपये बतायी जा रही है।

Advertisement

बताया जाता है कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने पेट्रोल पं के पास लवारिस स्थिति में खड़े ट्रक की तलाशी ली। तिरपाल से ढंके ट्रक में ऊपर से 30 बोरा धान की भूसी रखी हुई थी। भूसे के नीचे शराब से भरे हुए कार्टन थे। काफी इंतजार के बाद भी ट्रक के पास कोई नहीं आया। अंतत: पुलिस शराब लदे ट्रक को जब्त कर थाना ले आई।

Advertisement

गुरुवार को इस संबंध सिटी एसपी सागर कुमार झा ने बताया कि इस मामले में आगे की कारवाई की जा रही है। पेट्रोल पंप एवं अगल बगल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

Share

Check Also

मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।

दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…