Home Featured लॉज से छात्रों के मोबाइल चोरी मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया उद्भेदन।
August 24, 2023

लॉज से छात्रों के मोबाइल चोरी मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया उद्भेदन।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: दरभंगा पुलिस ने तकनीकी सेल की मदद से शहर के सकमा पूल के निकट एक लॉज से तीन छात्रों के मोबाइल चोरी मामले का 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित तीन आरोपियों में से दो की गिरफ्तारी भी कर ली गयी तथा तीसरे की गिरफ्तारी केलिए छापेमारी जारी है। साथ ही लॉज से चोरी हुए तीन मोबाइल के अलावा इनकी निशानदेही पर चोरी के 13 और मोबाइल एवं एक टैब भी बरामद किया गया है।

Advertisement

इस संबंध में गुरुवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए सिटी एसपी सागर कुमार झा ने बताया कि नगर थाना अंतर्गत आनेवाले कोतवाली ओपी थाना क्षेत्र के सकमा पुल के एक लॉज से बुधवार की सुबह कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के रहने वाले रामकुमार विश्वकर्मा के बेटे निर्भय विश्वकर्मा सहित तीन छात्रों के मोबाइल की चोरी कर ली गई। इस संबंध में निर्भय ने लिखित आवेदन कोतवाली थाना में दिया।

Advertisement

कांड दर्ज होते ही पुअनि सह ओपी अध्यक्ष नेपाली कुमार, राज किशोर राय, कोतवाली ओपी के तत्परता एवं तकनीकी शाखा कर्मियों के सहयोग से कांड में संलिप्त अभियुक्त लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खान चौक मौलागंज निवासी नूर मोहम्मद के पुत्र सैफ अली खान और सुल्तान अंसारी के पुत्र एहसान अंसारी उर्फ फैजल को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, बउरी पोखर के विजय आनंद के पुत्र शशि आनंद अभी फरार चल रहे हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इनके पास से 16 मोबाइल व 1 टैब बरामद किए गए।

Advertisement
Share

Check Also

मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।

दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…