Home Featured परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान बेहतर काम करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित।
September 21, 2023

परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान बेहतर काम करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित।

दरभंगा: शहर के खाजासराय के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में परिवार नियोजन दिवस के पर परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया गया। परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान बेहतर काम करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्यामली कुमारी एव कार्यक्रम प्रबंधक सुमित कुमार सिंह के द्वारा उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

Advertisement

मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी श्यामली कुमारी ने कहा कि परिवार नियोजन पखवाड़ा में जो आशा बेहतर काम की है। उन्हें उपहार दिया गया है। वहीं, गर्भनिरोधक इंजेक्शन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र पर एएनएम को भेज कर दवा दी जा रही है। कार्यक्रम प्रबंधक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि हम लोग परिवार नियोजन दिवस के रूप में काम करने वाली आशा को सम्मानित कर रहे हैं। मौके पर आशा देवी, रीता देवी, अनीता देवी, वंदना कुमारी, एएनएम ज्योति कुमारी, मनीषा कुमारी, काजल कुमारी, संजू कुमारी, प्रियंका कुमारी, रागिनी देवी आदि मौजूद थी।

Advertisement
Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…