परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान बेहतर काम करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित।
दरभंगा: शहर के खाजासराय के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में परिवार नियोजन दिवस के पर परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया गया। परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान बेहतर काम करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्यामली कुमारी एव कार्यक्रम प्रबंधक सुमित कुमार सिंह के द्वारा उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी श्यामली कुमारी ने कहा कि परिवार नियोजन पखवाड़ा में जो आशा बेहतर काम की है। उन्हें उपहार दिया गया है। वहीं, गर्भनिरोधक इंजेक्शन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र पर एएनएम को भेज कर दवा दी जा रही है। कार्यक्रम प्रबंधक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि हम लोग परिवार नियोजन दिवस के रूप में काम करने वाली आशा को सम्मानित कर रहे हैं। मौके पर आशा देवी, रीता देवी, अनीता देवी, वंदना कुमारी, एएनएम ज्योति कुमारी, मनीषा कुमारी, काजल कुमारी, संजू कुमारी, प्रियंका कुमारी, रागिनी देवी आदि मौजूद थी।
पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।
दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…