Home Featured 3300 किमी की पैदल यात्रा पूर्ण कर सद्भावना यात्रा समिति का विद्यापति सेवा संस्थान ने किया अभिनंदन।
September 24, 2023

3300 किमी की पैदल यात्रा पूर्ण कर सद्भावना यात्रा समिति का विद्यापति सेवा संस्थान ने किया अभिनंदन।

दरभंगा: गंगोत्री से रामेश्वरम तक 3300 किमी की पैदल यात्रा पूर्ण कर सद्भावना यात्रा समिति का सात सदस्यीय जत्था रविवार की देर शाम दरभंगा पहुंचा। उनके यहां पहुंचने पर विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित अभिनंदन समारोह में मिथिला पेंटिंग युक्त पाग, चादर एवं फूलों की माला भेंट कर महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने स्वागत किया।

इस दौरान हर-हर महादेव एवं हर-हर गंगे के जयघोष से विद्यापति सेवा संस्थान का पूरा कार्यालय परिसर भक्तिमय हो गया। वरिष्ठ साहित्यकार मणिकांत झा के नेतृत्व में कांवरियों के जत्थे ने हिमालय स्थित गंगोत्री से बीते चार जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन कांवर में गंगाजल लेकर विश्व में शान्ति एवं सद्भाव की स्थापना के उद्देश्य से 106 दिनों की पैदल यात्रा करते हुए द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक रामेश्वरम शिवलिंग का गणेश चतुर्थी के दिन जलाभिषेक किया। सद्भावना पैदल कांवर यात्रा में मणिकांत झा के अतिरिक्त हरिना, झंझारपुर के चिरंजीव मिश्र, भीषम टोल, कछुआ के श्याम राय, रतवारा, मुजफ्फरपुर के आशुतोष कुमार एवं रंजीत कुमार झा सहित हरिनगर, सीतामढ़ी के सुदिष्ट ठाकुर एवं राजभर के लालवचन शामिल थे।

Advertisement

इनके साथ अजय कुमार यादव भी थे। सद्भावना यात्रा समिति के संयोजक एवं वरिष्ठ साहित्यकार सह भारत निर्वाचन आयोग के दरभंगा जिला आइकॉन मणिकांत झा ने बताया कि यात्रा के क्रम में कांवर यात्री कई अद्भुत अनुभवों को संचित करते हुए मिथिला की कला-संस्कृति, सभ्यता और भाषा आदि को उन लोगों के बीच प्रचारित व प्रसारित करने के साथ ही वहां की कला-संस्कृति से परिचित हुए। कांवर यात्रियों का स्वागत करते हुए डॉ. बैजू ने कहा कि संपूर्ण विश्व में शांति एवं सद्भावना की स्थापना के उद्देश्य से की गई यह अभूतपूर्व पैदल कांवर यात्रा मां जानकी की मातृभूमि मिथिला सहित संपूर्ण बिहार वासियों के लिए गौरव यात्रा है।

Advertisement

अभिनंदन समारोह के संयोजक प्रो. जीवकांत मिश्र व हीरा कुमार झा ने भी विचार रखे। केदारनाथ कुमर के गाये गणेश वंदना एवं गंधर्व झा के स्वस्ति वाचन से शुरू हुए इस अभिनन्दन समारोह में मैथिली मंच के शीर्षस्थ गायक रामबाबू झा, डॉ. सुषमा झा, दीपक कुमार झा व नीरज कुमार झा ने भक्तिमय प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्ति से सराबोर कर दिया। तबला पर हीरा कुमार झा थे। मौके पर एमएलएसएम कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. विद्यानाथ झा, डॉ. ओमप्रकाश, प्रो. बाबू साहेब झा, प्रो. विजय कांत झा, श्रवण कुमार झा, विनोद कुमार झा, प्रो. चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई, दुर्गा नंद झा, चौधरी फूल कुमार राय, झा, रंगनाथ ठाकुर, सौरभ नीतीश आदि थे।

Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…