चौबीस घंटे के भीतर चोरी हुई बाइक बरामद, चोर भी गिरफ्तार।
दरभंगा: बाइक चोरी के मामले में दरभंगा पुलिस की जबरदस्त तत्परता सामने आयी है। चोरी के महज 24 घंटे के भीतर बाइक को बरामद कर चोरी के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मामले के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेड़ी बाजार के बहेड़ी-बहेड़ा रोड स्थित परिवार किराना स्टोर से मोटरसाइकिल चोरी का मामला सामने आया। इसको लेकर थाना क्षेत्र के बहेड़ी बाजार निवासी अरुण मंडल के पुत्र सतीश कुमार ने थाना में आवेदन दिया। उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि शनिवार करीब तीन बजे अपनी किराना दुकान की समान लाने परिवार किराना पर अपने मौसा की काले रंग की स्पलेंडर मोटरसाइकिल नम्बर बीआर 07 एजे 0511 से गए थे। दुकान के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी कर दुकान से सामान लेकर वापस लौटने पर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी नहीं देखकर काफी खोजबीन की।
लेकिन नहीं मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय थाना में की। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बाजार के कई दुकानों की सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया। इस क्रम में चोर ने मोटरसाइकिल को बाजार से सटे सीमावर्ती जिला समस्तीपुर के सहरू गांव में सड़क किनारे छोर कर भाग गया। थानाध्यक्ष ने जाल बिछाकर चोर को पकड़ लिया। चोर की पहचान बहेड़ी बाजार के रंजीत शर्मा के पुत्र अरुण कुमार के रूप में की गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।
दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…