Home Featured जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया बच्चों के बीच किताब, कॉपी एवं कलम का वितरण।
January 26, 2024

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया बच्चों के बीच किताब, कॉपी एवं कलम का वितरण।

दरभंगा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा विनोद कुमार तिवारी ने बच्चों के बीच किताब, कॉपी एवं कलम का वितरण किया।

उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, कोई भी बच्चा संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। हमें कोशिश करनी चाहिए कि हर बच्चे को उचित शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सके,यह उनका संवैधानिक अधिकार है।

अवर न्यायाधीश-सह-प्राधिकार सचिव रंजन देव ने कहा कि जिले के स्लम एरिया से चयनित निर्धन व शिक्षा से वंचित बच्चों का नामांकन नजदीकी विद्यालयों में कराया गया है तथा इनके पठन-पाठन की देख-रेख समय समय पर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार स्लम एरिया के वैसे बच्चे जो गरीबी के कारण शिक्षा पाने से वंचित हैं, उनका चयन कर नजदीकी विद्यालयों में नामांकन कराना है एवं उनके पठन-पाठन की जाँच समय समय पर किया जाना है।

Advertisement

इसी संदर्भ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा झंडोत्तोलन पश्चात बच्चों के बीच पठन-पाठन की सामग्री का वितरण किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्राधिकार द्वारा आगे भी ऐसे बच्चों का चयन कर विद्यालयों में नामांकन कराया जाएगा एवं उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

Advertisement

इस अवसर पर सभी न्यायिक अधिकारी, पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयंसेवक आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।

दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…