Home Featured अवर न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने उपकारा बेनीपुर का किया निरीक्षण।
February 28, 2024

अवर न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने उपकारा बेनीपुर का किया निरीक्षण।

दरभंगा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर उपकारा, बेनीपुर का निरीक्षण अवर न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव  रंजन देव के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम उन्होंने बारी-बारी से महिला एवं पुरुष वार्डो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जहाँ-जहाँ भी त्रुटि पाई गई, उसे संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिया गया।

अवर न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने जेल विजीटिंग अधिवक्ता श्री विनय कुमार झा से कहा कि अविलंब जुवेनाइल बंदियों का चयन कर विधिक सेवा के लिए आवेदन करें।तत्पश्चात उन्होंने रसोई घर,अस्पताल एवं शिक्षालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शिक्षालय में अशिक्षित बंदियों को प्रतिनियुक्त शिक्षक द्वारा पढ़ाया जा रहा था।

Advertisement

उन्होंने बताया कि कारा की कुल क्षमता 332 पुरुष बंदी एवं 15 महिला बंदियों को रखने का है ।

इस अवसर पर जेल विजीटिंग अधिवक्ता राजनाथ यादव, प्राधिकार सहायक कुमार गौरव, ऋतिक, अरविंद आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।

दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…