Home Featured बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ एवं कनीय अभियंता सहित मुखिया के विरुद्ध कोर्ट नालिसी।
March 13, 2024

बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ एवं कनीय अभियंता सहित मुखिया के विरुद्ध कोर्ट नालिसी।

दरभंगा: बिरौल प्रखंड के देवकुली धाम गांव में निजी भूमि पर जबरन सड़क निर्माण करने को लेकर भूस्वामी ने प्रखंड के बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ एवं कनीय अभियंता सहित पंचायत के मुखिया के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद याचिका दायर किया है।

Advertisement

देवकुली धाम के ही हीरा नन्द राय के आवेदन पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की ओर से दर्ज परिवाद पत्र में कहा गया है कि मेरे गांव वार्ड संख्या 10 में पंचायत के मुखिया अभिषेक मिश्र, जेई संतोष कुमार, बीपीआरओ प्रभाकर झा, सीओ आदित्य शंकर एवं बीडीओ प्रेम सागर मिश्र ने षड़यंत्र रचकर मेरे निजी भूमि पर रंगदारी पूर्वक कब्जा करते हुए सड़क निर्माण में उपयोग होने वाले सामग्री बालू, ईट एवं गिट्टी जमा कर दिया जिससे करीब 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। विरोध करने पर अधिकारियों ने संतोषजनक जबाव नहीं देकर जबरन सड़क का निर्माण कार्य चालू रखा। इस संबंध में बीडीओ प्रेम सागर मिश्र ने बताया कि भूमि संबंधित देखभाल सीओ के जिम्मे रहता है। इस मामले में मुझे कोई लेना देना नहीं है। इधर, बीपीआरओ प्रभाकर झा ने बताया कि निजी भूमि का आवेदन मिलने पर पंचायत के मुखिया को लिखित रूप से मना कर दिया गया था।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…