मिथिला विश्वविद्यालय के पेंशनधारियों के चार माह के पेंशन भुगतान हेतु कोषागार को पत्र प्रेषित।
दरभंगा; ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के सीनेट की बैठक में अति व्यस्तता के वाबजूद कुलसचिव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सेवानिवृत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के गत नवंबर 2023 से फरवरी 2024 तक के चार माह के बकाया पेंशन भुगतान हेतु दरभंगा कोषागार को पत्र प्रेषित किया गया है।
ज्ञातव्य है कि विगत नवंबर माह से ही पेंशनधारी के पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया था। राज्य सरकार से गत 11 मार्च की रात्रि में पेंशन की राशि प्राप्त होने के उपरांत कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी से आदेश लेकर विवरणी तैयार करवाया गया और पेंशन भुगतान हेतु पत्र प्रेषित किया है। इस कार्य में वित्तीय परामर्श डॉ दिलीप कुमार, वित्त पदाधिकारी राजन कुमार सिन्हा तथा पेंशन पदाधिकारी डॉ सुरेश पासवान सहित उनके कार्यालय के सभी कर्मियों ने काफी सहयोग किया।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…