Home Featured सिंबल लेकर दरभंगा पहुंचे महागठबंधन के उम्मीदवार ललित यादव का हुआ स्वागत।
March 28, 2024

सिंबल लेकर दरभंगा पहुंचे महागठबंधन के उम्मीदवार ललित यादव का हुआ स्वागत।

दरभंगा लोकसभा आम निर्वाचन में महागठबंधन के दरभंगा से उम्मीदवार बनने के बाद राजद विधायक ललित कुमार यादव गुरुवार को सिंबल लेने के बाद पटना से दरभंगा पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका स्वागत किया। दरभंगा पहुंचने पर उन्होंने श्यामा माई मंदिर में जाकर माथा टेका और मां श्यामा का आशीर्वाद लिया।

Advertisement

वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दरभंगा के जनता का विश्वास हम पर है, जिस कारण हमें यह अवसर मिला है। हम उस विश्वास को कायम रखेंगे और दरभंगा के सर्वांगीन विकास के लिए हम पहले भी काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

Advertisement

राजद के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया ने ललित यादव का स्वागत फूल माला से करते हुए कहा कि इस बार मिथिला से भाजपा का पत्ता साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता अब बेरोजगारी और महंगाई से तंग आ गई है। उन्होंने कहा कि राजद ने ललित यादव के रुप मे दरभंगा मे सशक्त उम्मीदवार मैदान मे लाया जिन्हें हमलोग भारी मतों से विजयी बनाकर सदन में पहुँचाने के लिए कृत-संकल्पित हैं।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…