सिंबल लेकर दरभंगा पहुंचे महागठबंधन के उम्मीदवार ललित यादव का हुआ स्वागत।
दरभंगा लोकसभा आम निर्वाचन में महागठबंधन के दरभंगा से उम्मीदवार बनने के बाद राजद विधायक ललित कुमार यादव गुरुवार को सिंबल लेने के बाद पटना से दरभंगा पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका स्वागत किया। दरभंगा पहुंचने पर उन्होंने श्यामा माई मंदिर में जाकर माथा टेका और मां श्यामा का आशीर्वाद लिया।
वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दरभंगा के जनता का विश्वास हम पर है, जिस कारण हमें यह अवसर मिला है। हम उस विश्वास को कायम रखेंगे और दरभंगा के सर्वांगीन विकास के लिए हम पहले भी काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
राजद के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया ने ललित यादव का स्वागत फूल माला से करते हुए कहा कि इस बार मिथिला से भाजपा का पत्ता साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता अब बेरोजगारी और महंगाई से तंग आ गई है। उन्होंने कहा कि राजद ने ललित यादव के रुप मे दरभंगा मे सशक्त उम्मीदवार मैदान मे लाया जिन्हें हमलोग भारी मतों से विजयी बनाकर सदन में पहुँचाने के लिए कृत-संकल्पित हैं।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।
दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…