Home Featured पुण्यतिथि पर याद किए गए बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव गंगाधर मिश्र।
April 30, 2024

पुण्यतिथि पर याद किए गए बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव गंगाधर मिश्र।

दरभंगा। चंद्रधारी मिथिला महाविद्यालय के संस्थापक सह दरभंगा जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव स्व. पंडित गंगाधर मिश्र की 77वीं पुण्यतिथि पर अधिवक्ताओं ने नमन किया। जिला बार एसोसिएशन भवन में मंगलवार को अधिवक्ता विनय चंद्र चौधरी “विनोद” की अध्यक्षता में स्व. गंगाधर बाबू के पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर अधिवक्ता अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि स्व. मिश्र 1945 से मृत्यु तिथि 30 अप्रैल 1947 तक जिला बार एसोसिएशन, दरभंगा के महासचिव पद पर आसीन रहे। वे विधि व्यवसाय के क्षेत्र में उच्च मानक का प्रतिरुप थे। उन्होंने सी. एम. कॉलेज की स्थापना की थी और इस कॉलेज में विधि विभाग खोलने की स्वीकृति तत्कालीन बिहार स्टेट बार कॉउंसिल, पटना से काफी जद्दोजहद के बाद प्राप्त किया था। उनके प्रपौत्र संजीव कुमार बिहार न्यायिक सेवा में है और एक पौत्र अशोक कुमार मिश्र अधिवक्ता और एक पौत्र डाक्टर अविनाश चन्द्र मिश्र प्रख्यात चिकित्सक हैं। मौके पर रमणजी चौधरी, विरेंद्र कुमार सिंह, हीरा नन्द मिश्र, उज्ज्वल गोस्वामी, राजीव रंजन ठाकुर, किरण कुमारी, चम्पा मुखर्जी, अनिता आनन्द, मदन कुमार सिंह, श्याम बिहारी राय सरस’, संतोष कुमार सिंहा, कमला कांत झा,बुलन कुमार झा, ब्रजेश कुमार चौधरी, रामवृक्ष सहनी, पंकज कुमार सिंह, मुरारी लाल केवट, अनिल मिश्रा, अधिवक्ता लिपिक विनय कुमार झा, मुरारी यादव, न्याय अतिथि स्वतंत्र कुमार झा समेत अन्य वकीलों ने स्व. गंगाधर मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

Share

Check Also

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।

दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…