Home Featured प्रधानमंत्री के संभावित चुनावी रैली को लेकर को लेकर एसपी ने किया स्थल निरीक्षण।
April 30, 2024

प्रधानमंत्री के संभावित चुनावी रैली को लेकर को लेकर एसपी ने किया स्थल निरीक्षण।

दरभंगा:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 4 मई को मिथिला की हृदय स्थली दरभंगा में संभावित चुनावी रैली को लेकर प्रशासनिक अधिकारी अपनी ओर से सुरक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। दरभंगा शहर के बीच स्थित ऐतिहासिक इंद्र भवन मैदान (राज परिसर) में यह चुनावी सभा संभावित है।

Advertisement

जिसको लेकर सीटी एसपी सुभम आर्य, डीएसपी अमित कुमार, मनीष कुमार और सदर एसडीओ विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल इंद्र भवन मैदान पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेटिंग, यातायात व्यवस्था, सीसीटीवी सहित तमाम पहलुओं पर चर्चा किया। मौके पर सिटी एसपी सुभम आर्य ने बताया कि 4 मई को प्रधानमंत्री की रैली यहां संभावित है। जिसको लेकर सुरक्षा के मद्दे नजर सारी तैयारी की जा रही है। आयोजक को अवगत कराया जाएगा। जिसमें बैरिकेटिंग, सीसीटीवी, पार्किंग के अलावा ट्रैफिक डायवर्जन का भी काम होगा। वहीं विधायक संजय सरावगी ने चुनावी सभा को लेकर चल रही तैयारी पर कहा 4 मई को 2 बजे प्रधानमंत्री मोदी का ऐतिहासिक राज मैदान में चुनावी सभा सम्भावित है।

Advertisement
Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…