प्रधानमंत्री के संभावित चुनावी रैली को लेकर को लेकर एसपी ने किया स्थल निरीक्षण।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 4 मई को मिथिला की हृदय स्थली दरभंगा में संभावित चुनावी रैली को लेकर प्रशासनिक अधिकारी अपनी ओर से सुरक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। दरभंगा शहर के बीच स्थित ऐतिहासिक इंद्र भवन मैदान (राज परिसर) में यह चुनावी सभा संभावित है।
जिसको लेकर सीटी एसपी सुभम आर्य, डीएसपी अमित कुमार, मनीष कुमार और सदर एसडीओ विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल इंद्र भवन मैदान पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेटिंग, यातायात व्यवस्था, सीसीटीवी सहित तमाम पहलुओं पर चर्चा किया। मौके पर सिटी एसपी सुभम आर्य ने बताया कि 4 मई को प्रधानमंत्री की रैली यहां संभावित है। जिसको लेकर सुरक्षा के मद्दे नजर सारी तैयारी की जा रही है। आयोजक को अवगत कराया जाएगा। जिसमें बैरिकेटिंग, सीसीटीवी, पार्किंग के अलावा ट्रैफिक डायवर्जन का भी काम होगा। वहीं विधायक संजय सरावगी ने चुनावी सभा को लेकर चल रही तैयारी पर कहा 4 मई को 2 बजे प्रधानमंत्री मोदी का ऐतिहासिक राज मैदान में चुनावी सभा सम्भावित है।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।
दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…