दरभंगा में ही बनेगा बिहार का दूसरा एम्स : मुख्यमंत्री।
दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पोखरभिंडा में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी डॉ. गोपाल जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि बिहार का दूसरा एम्स दरभंगा में ही बनेगा। इसकी सभी बाधाएं दूर कर ली गई हैं। इसके लिए 78 एकड़ जमीन भी उपलब्ध करा दी गई है। इसके साथ ही डीएमसीएच को भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर वहां दो सौ से अधिक बेड की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम हो रहा है। इससे दरभंगा का सर्वांगीण विकास होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की सभी 40 सीटों के साथ ही एनडीए चार सौ सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। अगला चुनाव होने तक 10 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के विभागों में रिक्त पदों पर नौकरी देने की कार्रवाई भाजपा के साथ शासन में रहते ही शुरू की गयी थी, जिसका श्रेय कुछ लोग लेने की कोशिश कर रहे हैं। हम आठ लाख लोगों को नौकरी देने की योजनाओं पर काम कर रहे हैं। इनमें चार लाख लोगों की नियुक्ति की जा चुकी है, जबकि अगले चुनाव के समय तक यह संख्या 10 लाख तक पहुंच जाएगी।
अपने करीब आधे घंटे के संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में जातीय जनगणना का ढोल पीटने वाले लोग हमारे साथ नहीं थे। मैंने जाति के साथ ही सभी वर्गों के लोगों का आर्थिक सर्वेक्षण भी कराया है। इस सर्वेक्षण में 94 लाख लोगों के परिवारों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। ऐसे परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए दो लाख रुपए की सहायता देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने लोगों से दरभंगा से एनडीए प्रत्याशी डॉ. गोपाल जी ठाकुर को विजयी बनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…