Home Featured वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर दरभंगा एवं जयनगर जंक्शन पर तैयारी शुरू।
2 weeks ago

वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर दरभंगा एवं जयनगर जंक्शन पर तैयारी शुरू।

दरभंगा: मिथिलांचल को जयनगर-दिल्ली वाया दरभंगा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है। पांच से छह माह में इस ट्रेन के परिचालन की संभावना है। इसे लेकर जयनगर में मेंटिनेंस, सफाई और धुलाई के लिए वाशिंग पीट का निर्माण किया जा रहा है। दरभंगा में भी आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है।

Advertisement

ट्रेन की स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे हाेगी। रेलवे बोर्ड ने परिचालन को लेकर तैयारी करने की अनुमति दे दी है। इस संबंध में डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि इस रूट पर वंदे भारत के परिचालन के लिए प्रस्ताव गया है। जयनगर व दरभंगा में तैयारी शुरू कर दी है। स्वीकृति मिलते ही परिचालन शुरू हो जाएगा।

Share

Check Also

कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है रेलवे गुमती के गेटमैन की लापरवाही।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा शहर का लहेरियासराय चट्टी गुमती कई दुर्घटनाओं का गवाह बन चु…