Home Featured वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर दरभंगा एवं जयनगर जंक्शन पर तैयारी शुरू।
May 7, 2024

वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर दरभंगा एवं जयनगर जंक्शन पर तैयारी शुरू।

दरभंगा: मिथिलांचल को जयनगर-दिल्ली वाया दरभंगा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है। पांच से छह माह में इस ट्रेन के परिचालन की संभावना है। इसे लेकर जयनगर में मेंटिनेंस, सफाई और धुलाई के लिए वाशिंग पीट का निर्माण किया जा रहा है। दरभंगा में भी आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है।

Advertisement

ट्रेन की स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे हाेगी। रेलवे बोर्ड ने परिचालन को लेकर तैयारी करने की अनुमति दे दी है। इस संबंध में डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि इस रूट पर वंदे भारत के परिचालन के लिए प्रस्ताव गया है। जयनगर व दरभंगा में तैयारी शुरू कर दी है। स्वीकृति मिलते ही परिचालन शुरू हो जाएगा।

Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…