स्थानांतरण पर एडीजे प्रथम अविनाश कुमार को दी गई विदाई।
दरभंगा: व्यवहार न्यायालय बेनीपुर परिसर में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश कुमार के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मिथिला परंपरानुसार एडीजे वन को पाग, चादर से सम्मानित करते हुए न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी।
कर्मचारियों ने कहा कि उनका कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा। वे अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने के साथ साथ व्यवहार कुशल भी थे। उनके रहते न्यायालय में कई विकास कार्य भी हुए। एडीजी श्री कुमार ने सभी कर्मचारियों को ईमानदारी से काम करने का नसीहत दी। बताया जाता है कि 8 अप्रैल 2021 को बेनीपुर में एडीजे का पदभार ग्रहण किया था एवं वर्तमान में उनका स्थानांतरण मुंगेर हुआ है। मौके पर एसीजेएम संगीता रानी, एसडीजेएम प्रमोद रंजन, मुंसिफ सह न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक आनंद, नाजिर संतोष कुमार, प्राधिकार सहायक कुमार गौरव के अलावा राजकमल झा, शिवम कुमार, निरंजन वर्मा, सुजीत कुमार, कन्हैया आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…