Home Featured सड़क दुर्घटना में घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत।
June 23, 2024

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत।

दरभंगा: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। हादसा शनिवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के दोनार-बेनीपुर मुख्य सड़क स्थित टिनही पुल के निकट हुई। मृतक सदर थानाक्षेत्र के पुरा गांव निवासी अच्छेलाल यादव का पुत्र 35 साल के सरोज कुमार यादव बताया जा रहा है। वह पेंटर का काम करता था। बताया जाता है कि शनिवार देर रात शहर में पेंटिंग का काम समाप्त कर वह युवक बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान बीएमपी कैंप 13 और टिनही पुल के बीच में एक अज्ञात वाहन उसे रौंदकर फरार हो गया।

Advertisement

सुनसान सड़क पर घायल अवस्था में छटपटा रहे सरोज पर जब गुजर रहे एक ग्रामीण की नजर पड़ी तो उसके परिजन को फोन कर सूचना दिया। जिसके बाद परिजन उसे लेकर डीएमसीएच लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई संतोष यादव ने बताया कि सरोज का 16 एवं 15 वर्ष का दो पुत्र है। वो अपने परिवार का अकेला कमाऊं सदस्य था। उसकी मौत से पत्नी अनीता देवी और बुजुर्ग मां तिलिया देवी रो-रोकर बुरा हाल है। मौत के बाद मृतक युवके के शव को बेंता थाना ने पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।

Advertisement
Share

Check Also

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।

दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…