सड़क दुर्घटना में घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत।
दरभंगा: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। हादसा शनिवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के दोनार-बेनीपुर मुख्य सड़क स्थित टिनही पुल के निकट हुई। मृतक सदर थानाक्षेत्र के पुरा गांव निवासी अच्छेलाल यादव का पुत्र 35 साल के सरोज कुमार यादव बताया जा रहा है। वह पेंटर का काम करता था। बताया जाता है कि शनिवार देर रात शहर में पेंटिंग का काम समाप्त कर वह युवक बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान बीएमपी कैंप 13 और टिनही पुल के बीच में एक अज्ञात वाहन उसे रौंदकर फरार हो गया।
सुनसान सड़क पर घायल अवस्था में छटपटा रहे सरोज पर जब गुजर रहे एक ग्रामीण की नजर पड़ी तो उसके परिजन को फोन कर सूचना दिया। जिसके बाद परिजन उसे लेकर डीएमसीएच लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई संतोष यादव ने बताया कि सरोज का 16 एवं 15 वर्ष का दो पुत्र है। वो अपने परिवार का अकेला कमाऊं सदस्य था। उसकी मौत से पत्नी अनीता देवी और बुजुर्ग मां तिलिया देवी रो-रोकर बुरा हाल है। मौत के बाद मृतक युवके के शव को बेंता थाना ने पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…