सड़क किनारे रोती मिली नवजात, सामाजिक पहल पर दंपति ने लिया गोद।
दरभंगा: बहेड़ी थाना क्षेत्र के बघौनी गांव स्थित पेट्रोल पम्प के बगल में एसएच 88 के किनारे बीते गुरुवार की देर शाम एक नवजात बच्ची पर मोटगाह के मो. हसनैन की नजर पड़ी । मो. हसनैन बच्ची को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की कि यह नवजात किसका है। किसी के द्वारा जवाब नहीं दिए जाने पर वह बच्ची को बहेड़ी के सीएचसी में डॉक्टर को दिखाया, जहां उसे स्वस्थ्य बताया गया। इसी क्रम में दरभंगा से इलाज करा कर समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के दूधपूरा गांव निवासी दंपति विवेक कुमार और निशा कुमारी लौट रहे थे। लोगों की भीड़ देख रुके दंपति बच्ची को गोद देने के लिए आग्रह किया। दंपति ने बताया कि उसकी शादी के पांच साल बीतने के बाद भी उसे कोई संतान नहीं हुआ है। सामाजिक पहल पर बच्ची को उस दंपत्ति को सौंप दिया गया।
जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…