Home Featured विगत चार महीनों से आय प्रमाणपत्र निर्गत नहीं होने पर माले ने किया प्रदर्शन।
2 weeks ago

विगत चार महीनों से आय प्रमाणपत्र निर्गत नहीं होने पर माले ने किया प्रदर्शन।

दरभंगा:  विगत चार महीनों में लोगों के रिसीव आय प्रमाणपत्र के हजारों आवेदन का निपटारा नहीं होने, वर्षों से बसें भूमिहीनों को बासगीत पर्चा देने, मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत गरीबों को मिलने वाला 2 लाख रुपए का आवेदन जमा करने का ऑनलाइन पोर्टल अविलंब खोलने, डीएपी खाद का किसानों को उपलब्ध कराने आदि सवालों को लेकर भाकपा-माले बहादुरपुर प्रखंड कमेटी के बैनर तले बहादुरपुर प्रखंड अंचल पर गुरुवार से शुरू हुए घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन कप ठंड में आज दूसरे दिन भी जारी रहा।

Advertisement

“घेरा डालो, डेरा डालो” आंदोलन का नेतृत्व माले के प्रखंड सचिव बिनोद सिंह, माले जिला स्थाई समिति सदस्य नंदलाल ठाकुर, खेग्रामस नेता जंगी यादव, माले जिला कमेटी सदस्य हरि पासवान, मो जमालुद्दीन,प्रखंड कमिटी सदस्य अनिरुद्ध पासवान, परमेश्वर पासवान, रमाशंकर सहनी, सुनीता देवी, गणेश पासवान, लालबाबू लालदेव आदि कर रहे हैं।

Advertisement

रमाशंकर सहनी की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सं‍बोधित करते हुए माले के प्रखंड सचिव बिनोद सिंह ने कहा कि बहादुरपुर सीओ को सबक सिखाने के लिए बहादुरपुर की बहादुर जनता तैयार है। अगर सीओ अपना जनविरोधी कार्रवाई पर लगाम लगाते हुए आंदोलनकारियों के मांगो को हल नहीं करते हैं तो आंदोलन को क्रमबद्ध रूप से उग्र करते हुए 9 दिसम्बर को प्रखंड अंचल की तालाबंदी करने को बाध्य होंगे।

Advertisement
Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…