Home Featured पृथक मिथिला राज्य सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को किया जाएगा आमंत्रित।
3 weeks ago

पृथक मिथिला राज्य सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को किया जाएगा आमंत्रित।

दरभंगा: मिथिला राज्य से घर समिति का एक दिवसीय सम्मेलन दरभंगा में 22 दिसंबर को निर्धारित किया गया। जिस सम्मेलन में दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर एवं झारखंड के दुमका प्रमंडल से प्रतिभागी उपस्थित होंगे। जिसमें मिथिला राज्य की मांग को लेकर जोरदार आंदोलन की तैयारी पर एक बेहद जरूरी विमर्श किया जाएगा।

Advertisement

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने खुलकर 2018 ई एवं 2024 ई में मिथिला राज की आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्हें मिलकर आमंत्रित किया जाएगा और उन्हें संस्था सम्मानित करेगी। मिथिला में खेती पर आधारित उद्योग चीनी मिल जूट मिल पेपर मिल आदि का भट्ठा बैठ गया।

Advertisement

आजादी से पहले जो उद्योग चलता था, उसे बंद कर दिया गया और आजादी के बाद कोई नया उद्योग नहीं लगाया गया। पुराने उद्योग को बंद कर दिया गया। इसलिए मिथिला की आबादी दो तिहाई पलायन कर गई। मिथिला के विकास के लिए और पलायन रोकने के लिए एकमात्र विकल्प मिथिला राज्य की स्थापना ही है। यह बयान मिथिला राज्य संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रो उदय शंकर मिश्रा ने जारी किया।

Advertisement
Share

Check Also

इमरजेंसी विभाग के पास फेंके गए कूड़े में लगी आग, मरीज एवं परिजनों में मची अफरातफरी।

दरभंगा: रविवार को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग और एमआरआई सेंटर के बीच फेंके गए कूड़े में अचा…