एसएसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी बताकर टीसी को पीटा, एक गिरफ्तार।
दरभंगा : बिना टिकट यात्रा कर लहेरियासराय स्टेशन पहुंची एक युवती और तीन युवकों ने टिकट मांगने पर टीसी की पिटाई कर दी। इसे लेकर रविवार को लहेरियासराय स्टेशन पर करीब आधे घंटे तक हंगामा हुआ। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने एक युवती और एक युवक को हिरासत में ले लिया।
वहीं जख्मी टीसी को डीएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि रविवार को दिन के करीब 1:50 बजे समस्तीपुर की ओर से भागलपुर इंटरसिटी ट्रेन लहेरियासराय स्टेशन पर रूकी। जिससे सैकड़ों यात्री प्लेटफार्म पर उतरें। इस दौरान स्टेशन पर तैनात टीसी पंकज प्रकाश यात्रियों का टिकट चेक कर रहे थे।
बताया जाता है कि इसी क्रम में सुधा कुमारी नामक एक युवती तीन युवकों के साथ स्टेशन से बाहर की ओर जाने लगी। जिसे देखकर टीसी पंकज प्रकाश ने टिकट मांगा। इस पर युवती टिकट दिखाने के बजाय स्वयं को पुलिस कर्मी बताकर धौंस जमाने लगी। बताया जाता है कि टीसी पंकज प्रकाश ने टिकट नहीं रहने के कारण फाइन भरने को कहा। जिसे सुनकर युवती और तीनों युवक टीसी के साथ धक्कम-मुक्की करने लगे। फिर देखते ही देखते युवती ने टीसी का कालर पकड़ लिया और तीनों युवक पीटने लगे।
मारपीट की सूचना पर पहुंची जीआरपी को देखते ही दो युवक फरार हो गए। जबकि युवती और एक युवक को जीआरपी ने हिरासत में लें लिया। वहीं जख्मी और चोटिल टीसी को डीएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। टीसी पंकज प्रकाश ने बताया कि बिना टिकट यात्रा कर ट्रेन से लहेरियासराय प्लेटफार्म पर युवती ने बेवजह मारपीट किया है।
इस घटना में मेरा ईएफटी,आईडी, अधिकार पत्र,यात्रियों से वसूला गया राजस्व और निजी पैसा भी गिरकर गुम हो गया है। उन्होंने बताया कि वे महिला यात्री होने के कारण सभ्य तरीके से फाइन भरने को कह रहा था पर युवती स्वयं को दरभंगा एसएसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी बताकर पीटने लगी। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर आवेदन दिया गया है।
इमरजेंसी विभाग के पास फेंके गए कूड़े में लगी आग, मरीज एवं परिजनों में मची अफरातफरी।
दरभंगा: रविवार को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग और एमआरआई सेंटर के बीच फेंके गए कूड़े में अचा…