Home Featured एसएसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी बताकर टीसी को पीटा, एक गिरफ्तार।
3 weeks ago

एसएसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी बताकर टीसी को पीटा, एक गिरफ्तार।

दरभंगा : बिना टिकट यात्रा कर लहेरियासराय स्टेशन पहुंची एक युवती और तीन युवकों ने टिकट मांगने पर टीसी की पिटाई कर दी। इसे लेकर रविवार को लहेरियासराय स्टेशन पर करीब आधे घंटे तक हंगामा हुआ। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने एक युवती और एक युवक को हिरासत में ले लिया।

Advertisement

वहीं जख्मी टीसी को डीएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि रविवार को दिन के करीब 1:50 बजे समस्तीपुर की ओर से भागलपुर इंटरसिटी ट्रेन लहेरियासराय स्टेशन पर रूकी। जिससे सैकड़ों यात्री प्लेटफार्म पर उतरें। इस दौरान स्टेशन पर तैनात टीसी पंकज प्रकाश यात्रियों का टिकट चेक कर रहे थे।

Advertisement

बताया जाता है कि इसी क्रम में सुधा कुमारी नामक एक युवती तीन युवकों के साथ स्टेशन से बाहर की ओर जाने लगी। जिसे देखकर टीसी पंकज प्रकाश ने टिकट मांगा। इस पर युवती टिकट दिखाने के बजाय स्वयं को पुलिस कर्मी बताकर धौंस जमाने लगी। बताया जाता है कि टीसी पंकज प्रकाश ने टिकट नहीं रहने के कारण फाइन भरने को कहा। जिसे सुनकर युवती और तीनों युवक टीसी के साथ धक्कम-मुक्की करने लगे। फिर देखते ही देखते युवती ने टीसी का कालर पकड़ लिया और तीनों युवक पीटने लगे।

Advertisement

मारपीट की सूचना पर पहुंची जीआरपी को देखते ही दो युवक फरार हो गए। जबकि युवती और एक युवक को जीआरपी ने हिरासत में लें लिया। वहीं जख्मी और चोटिल टीसी को डीएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। टीसी पंकज प्रकाश ने बताया कि बिना टिकट यात्रा कर ट्रेन से लहेरियासराय प्लेटफार्म पर युवती ने बेवजह मारपीट किया है।

Advertisement

इस घटना में मेरा ईएफटी,आईडी, अधिकार पत्र,यात्रियों से वसूला गया राजस्व और निजी पैसा भी गिरकर गुम हो गया है। उन्होंने बताया कि वे महिला यात्री होने के कारण सभ्य तरीके से फाइन भरने को कह रहा था पर युवती स्वयं को दरभंगा एसएसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी बताकर पीटने लगी। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर आवेदन दिया गया है।

Share

Check Also

इमरजेंसी विभाग के पास फेंके गए कूड़े में लगी आग, मरीज एवं परिजनों में मची अफरातफरी।

दरभंगा: रविवार को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग और एमआरआई सेंटर के बीच फेंके गए कूड़े में अचा…