Home Featured अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी।
2 weeks ago

अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी।

दरभंगा: बहेड़ी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएचसी प्रभारी डॉ बीडी महतो के नेतृत्व में शनिवार को बहेड़ी बाजार में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम, जांच घर, दवा दुकान व क्लिनिक पर छापा मारने से मेडिकल माफियाओं में हड़कंप मच गया। भनक पाकर अधिकांश क्लिनिक संचालक अपना क्लिनिक व निजी अस्पताल बंद कर फरार हो गया।

Advertisement

बहेड़ी बाजार के दरभंगा हेल्थ केयर में डॉक्टर अनुपस्थित पाया गया, संजीवनी हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया, जनजीवन क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया, गीतांजलि नर्सिंग होम, सृष्टि हॉस्पिटल बंद पाया गया। राधा पुणे क्लिनिक में डॉ चंदन कुमार अनुपस्थित पाए गए, जीवन ज्योति आई केयर का रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया, अमूल्य चिल्ड्रन हॉस्पिटल बंद पाया गया, डॉ मनीष कुमार सिंह ओपीडी से अनुपस्थित पाए गए, नंदिनी स्कैनिंग सेंटर में डॉक्टर उपस्थित नहीं थे, मैक्स हेल्थ केयर सेंटर से डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए, लिरि मेडिकल सेंटर बंद पाया गया, बालाजी अल्ट्रासाउंड सेंटर से डॉ अनुपस्थित पाए गए, आनंद मेडिकल हॉल बंद पाया गया, डॉ लाल पैथ लब बन पाया गया। दरभंगा हेल्थ केयर से डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए, श्री राम हड्डी नस रिहैब सेंटर से डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए, डॉ एमके आजाद ओपीडी का रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया, न्यू फाइनल डायग्नोस्टिक का रजिस्ट्रेशन एक्सपायर पाया गया, रामप्यारी सेवा सदन से डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए। श्रद्धा सर्जिकल सेंटर के ओपीडी से डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए।

Advertisement
Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…