Home Featured बड़े भाई ने की पीट – पीटकर छोटे भाई की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
2 weeks ago

बड़े भाई ने की पीट – पीटकर छोटे भाई की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दरभंगा: रैयाम थाना क्षेत्र में रविवार को बड़े ने छोटे भाई की पीट कर हत्या कर दी। दोनों भाइयों में पहले किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। इसी दौरान छोटे भाई  आमोद दास (मृतक) का पैर फिसल गया। सिर में चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। दोनों के बीच पैसे को लेकर हुआ था विवाद।

Advertisement

नयागांव ततमा टोल निवासी स्वर्गीय लखन दास के   बेटे प्रमोद दास को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। परिवार में दोनों भाई के अलावे और कोई भी नहीं रहता था। पुलिस का कहना है अब तक कोई भी आवेदन परिजनों की तरफ से नहीं दिया गया है।

नाम नहीं बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने कहा कि दोनों भाई 2 साल से गांव में अकेले ही रह रहे थे। दोनों की पत्नी बच्चों को लेकर अलग हो चुकी है। यह दोनों भाई गांव में ही मजदूरी कर एक साथ रहकर जीवन यापन कर रहे थे। मृतक आमोद दास के 2 बच्चे भी हैं, जिसे उसकी पत्नी अपने साथ रखकर कहीं बाहर मजदूरी करती है। घटना रैयाम थाना क्षेत्र के नया गांव पश्चिमी टोला की है।

Advertisement

रैयाम थाना अध्यक्ष ने कहा कि अब तक आवेदन नहीं मिल पाने के कारण केस दर्ज नहीं किया गया है। 40 वर्षीय आमोद दास के शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेजा गया है। बड़े भाई 42 वर्षीय प्रमोद दास ने स्वीकार किया है कि झगड़ा के दौरान भाई की मौत हुई है।

Advertisement

सदर सीडीपीओ-2 ज्योति कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। पूरा मामला पता लगाने के बाद ही तय किया जा सकेगा की क्या हुआ है।

Advertisement
Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…